Advertisement

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने शुक्रवार को आकांक्षी ब्लॉक बहादराबाद के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने शुक्रवार को आकांक्षी ब्लॉक बहादराबाद के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एम. बेरी, वेयक्तिक सचिव ए. मुथुकुमार, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

श्री सुमन ने खेलड़ी पहुॅचकर आंगनबाड़ी केन्द्र का स्थलीय किया। उन्होंने केन्द्र में मौजूद 3 से 6 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों से दो संवाद करते हुए लगभग 34 मिनट का समय बच्चों के साथ बिताया, इस दौरान छोटे बच्चों ने हुआ सवेरा चिड़िया बोली-बच्चों ने तब आंखे खोली, लालाजी ने केला खाया-केला खाकर मुंह पिचकाया, हाथी राज कहॉ चले आदि पर अभिनय करते हुए कविताएं सुनाई। छोटे-छोटे बच्चों के अभिनय करते हुए कविताएं सुनाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना है। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पर 3 स्त्रियों की गौद भराई की रसम तथा 5 बच्चों को अन्न प्राशन संस्कार किया गया। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र पर 3 से 6 साल तक के बच्चो की विद्यालय से पहले शिक्षा, बच्चों की देखभाल, टैक होम राशन, पौषण सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने पुलिस स्टेशन बहादराबाद के निकट निमार्णाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी स्थलीय निरीक्षण किया और मुख्य चिकित्साधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य, प्रस्तावित वार्डों, औषधि वितरण, चिकित्सालय हेतु डॉक्टर्स एवं स्टॉफ, सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत प्रसवपूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, बच्चों में पूर्ण प्रतिरक्षण का प्रतिशत, मातृ-शिशु मृत्युदर, संस्थागत प्रसव, स्वास्थ्य सुधार में सहयोग हेतु पंचायतों की भूमिका, स्वास्थ्य के क्षेत्र में चुनौतियों सहित सम्पूर्णता अभियान में शामिल विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय अतमलपुर बोंगला का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिड डे मिल योजनान्तर्गत बच्चों के लिए बनाए गए भोजन की गुणवत्ता स्वंय भोजन चखकर चैक की, खाने की गुणवत्ता सन्तोषजनक पाई गई। कोविड-19 के कारण दो साल में शिक्षा के क्षेत्र में आए गैप को दूर करने हेतु किये गये प्रयास, टीचर्स ट्रेनिंग, साक्षरता, बच्चों और टीचर्स के सीधे संवाद, क्षेत्र में बालिका शिक्षा की स्थिति, खेल, कैरियर आउंसिलिंग, शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने मृदा स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र बहादराबाद का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने लेब द्वारा किये जा रहे परीक्षणों, परीक्षणों का कृषकों तथा मृदा पर प्रभाव, मृदा परीक्षण प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान दो प्रगतिशील काश्तकारों अमित कुमार तथा रवि भूषण को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from कलम की पहल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading