
PITHORA GARH NEWS अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे प्रमुख सचिव नियोजन विभाग डॉ0 आर मीनाक्षी सुंदरम का नैनीसैनी एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव एवम् मेयर नगर निगम कल्पना देवलाल द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात डॉ0 आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जनपद अन्तर्गत विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम उनके द्वारा नैनीसैनी एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए हवाईपट्टी के विस्तारीकरण संबंध में जिलाधिकारी से बात की और नैनी सैनी हवाई अड्डे का निरीक्षण किया तथा सुझाव देते हुए कहा कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से बात कर औपचारिकता पूरी कर एक प्लान तैयार किया जाए। इसके उपरान्त चंडाक मैगनासाइड फैक्ट्री का भ्रमण करते हुए उक्त बंद हो चुकी मैगनासाइड फैक्ट्री के बारे में आवश्यक जानकारी जिलाधिकारी से ली। PITHORA GARH NEWS
PITHORA GARH NEWS इसके उपरान्त चंडाक में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली तथा निर्धारित समयावधि में उक्त मेडिकल कॉलेज के कार्य को पूर्ण करने पर चर्चा की गई। लो. नि. वि. निरीक्षण भवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि उक्त स्थल में पर्यटन की गतिविधियां और अधिक विकसित हो इस हेतु यहां पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थल, बड़े होटल निर्माण हेतु जिलाधिकारी से महत्वपूर्ण चर्चा की गई। निरीक्षण के अन्त में उन्होंने लुनठूड़ा में निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर सुझाव देते हुए कहा कि यह पार्किंग बाजार के निकट किसी बेहतर स्तर से बनायी जाएगी। इसके बाद डॉ0 आर मीनाक्षी सुंदरम ने झूलाघाट की बाज़ार का भ्रमण किया गया इस दौरान झूलाघाट से वापस लौटते समय 55 एस एस बी बटालियन के आधिकारियों से भेंट की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर यशवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी जयराज नबियाल, अधिशाषी अभियंता लोनिवि विवेक सक्सेना, ब्रिडकुल के अधिकारी, तहसीलदार विजय गोस्वामी आदि उपस्थित थे। PITHORA GARH NEWS