• Sat. Mar 22nd, 2025

    राजमार्ग से बर्फ हटाकर बीआरओं की मशीने बदरीनाथ धाम तक पहुंची

    badrinath dham

    बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से बर्फ हटाकर बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की मशीनें बदरीनाथ धाम तक पहुंच गई हैं। हनुमान चट्टी, रड़ांग बैंड और कंचन गंगा क्षेत्र में सात हिमखंडों को काटकर बीआरओ की पोकलेन और जेसीबी मशीनें बदरीनाथ धाम पहुंच गई हैं। अब आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीमें माणा गांव पहुंच जाएंगी।बिरही-निजमुला सड़क चौड़ीकरण को लेकर किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लग गए हैं। सड़क पर हाल ही में बनाया पुस्ता दो दिन की बारिश में धंस गया है। बिरही-निजमुला सड़क पर इन दिनों चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इसके तहत हिल कटिंग के साथ पुस्ते लगाए जा रहे हैं। पीएमजीएसवाई की कार्यदायी संस्था की ओर से सड़क पर काम किया जा रहा है। दो दिन चमोली में हुई बारिश से इस सड़क पर गाड़ी गांव के पास घरसोड़ा धार में हाल ही में बनाया गया पुस्ता धंस गया है। पुस्ते पर भारी दरार आने से यहां पर सड़क बंद होने का खतरा बढ़ गया है।

    सर्दियों की बारिश में सड़क का यह हाल हो गया है तो फिर बरसात में इसकी स्थिति और भी बदतर हो जाएगी। स्थानीय लोग सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय निवासी तारेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, अनुज सिंह, विरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह आदि का कहना है कि पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़क की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करनी चाहिए, ताकि सड़क की गुणवत्ता बनी रहे। उनका कहना है कि सड़क की हिल कटिंग भी मानकों के अनुसार नहीं की जा रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Discover more from KALAM KI PAHAL

    Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

    Continue reading