• Sat. Mar 22nd, 2025

    कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली को भावभीनी विदाई

    bhel haridwar news

    बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली को आज सेवानिवृत्त होने पर, पूरे हरिद्वार प्रभाग की ओर से भावभीनी विदाई दी गई । इस उपलक्ष्य में बीएचईएल परिसर स्थित सम्मेलन केन्द्र में, एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान अपने बीते कार्यकाल को याद करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने कहा कि बीएचईएल हरिद्वार से जुड़ी, अपनी सुनहरी यादों को वह जीवन भर सहेज कर रखेंगे ।

    उनके उत्तराधिकारी के रूप में नवनियुक्त महाप्रबंधक एवं प्रमुख (एचईईपी एवं सीएफएफपी) श्री रंजन कुमार ने, श्री टी. एस. मुरली की कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल अनेकों उपलब्धियों से भरा रहा । इस अवसर पर सभी महाप्रबन्धकों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन, एसोसिएशन एवं फेडरेशन के पदाधिकारियों, उपनगरी स्थित विद्यालयों, विभिन्न संस्थाओं तथा मीडिया प्रतिनिधियों आदि ने, श्री टी. एस. मुरली का माल्यार्पण कर अपना स्नेह प्रकट किया ।

    यादगार के तौर पर श्री रंजन कुमार तथा महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री अगस्टिन खाखा ने, श्री टी. एस. मुरली को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए । इस अवसर पर सभागार में बड़ी संख्या में बीएचईएल अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे । समारोह के पश्चात, परम्परा के अनुसार सभी अधिकारी एवं कर्मचारी श्री टी. एस. मुरली एवं बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती टी. सौम्या के साथ, उनके निवास स्थान बीएचईएल हाउस तक भी गए । अंत में श्री टी. एस. मुरली ने वहां उपस्थित सभी लोगों को, उनके इस असीम प्यार के लिए धन्यवाद दिया ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Discover more from KALAM KI PAHAL

    Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

    Continue reading