BEST NEWS OF UTTARKASHI नौगांव विकास खंड के ग्राम तियां में आजीविका गतिविधियों के तहत रीप परियोजना के सहयोग से जन सेवा स्वयं सहायता द्वारा स्थापित अग्रेंनिक खाद व गोबर गैस प्लांट का मुख्य विकास अधिकारी एस० एल० सेमवाल ने बीते शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विपणन हेतु अग्रेंनिक खाद का शुभारंभ भी किया। BEST NEWS OF UTTARKASHI
BEST NEWS OF UTTARKASHI कलोगी में रा० इ० कालेज में शिक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए, उन्होंने प्रधानाचार्य को विद्यालय में स्मार्ट क्लास डिजिटल प्लेटफार्म सहित शौचालय, पेयजल व साफ-सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। BEST NEWS OF UTTARKASHI
तत्पश्चात, उन्होंने मनरेगा कार्यों व आवास योजना के भवन संबंधी व निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जन उपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को सख्ती से विकास कार्यों में समन्वयता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान बरतने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी एस० एल० सेमवाल ने अपने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रामीणों के साथ मिलकर काम करें और उनकी आवश्यकताओं को समझें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर, जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी ने कृषि और बागवानी से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला।
परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय ने रीप परियोजना के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी दी और बताया कि कैसे यह परियोजना ग्रामीणों की आजीविका में सुधार कर रही है।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave a Reply