Advertisement

haridwar news जिलाधिकारी धीराज सिंह ने ली जिला उद्योग मित्र समिति की एक बैठक

haridwar news

haridwar news बैठक में जिलाधिकारी को महाप्रबन्धक उद्योग श्रीमती पल्लवी गुप्ता ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से हरिद्वार, बहादराबाद, रूड़की तथा भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्रों के सम्बन्ध में औद्योगिक प्रतिनिधियों द्वारा रखे गये विभिन्न प्रकरणों के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी को बैठक में औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों ने सिडकुल में नये उद्योगों की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में आरएम सिडकुल से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र भगवानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सीमांकन का कार्य प्रगति पर है। haridwar news

haridwar news जिलाधिकारी द्वारा लालढांग स्थित भूमि के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि चिह्नित भूमि राजस्व अभिलेखों में वन भूमि है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वन विभाग की एनओसी प्राप्त करने के लिये एक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। सिडकुल हरिद्वार फेस-2 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी लेने पर अधिकारियों ने बताया कि इस सम्बन्ध में कार्यवाही उच्च स्तर पर गतिमान है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सिडकुल की सड़कों की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 7० प्रतिशत सड़कों की मरम्मत का कार्य कर दिया गया है तथा शेष सड़कों की मरम्मत शीघ्र ही की जायेगी। haridwar news

haridwar news बरसात के मौसम जल भराव को लेकर भी चर्चा हुई

haridwar news बैठक में सिडकुल के कई क्षेत्रों में बरसात के मौसम में जल भराव की स्थिति पर चर्चा हुई, जिस पर आरएम सिडकुल ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा समस्या के निदान का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों का जिक्र आया तो अधिकारियों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में 4० स्ट्रीट लाइटों का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगर कहीं स्ट्रीट लाइट और स्थापित होनी है, तो उसके सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी को समिति के सदस्यों ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में पीने के पानी का एक ही टैंक है, अत: एक और टैक स्थापित किया जाये। इस पर अधिकारियों ने बताया कि पानी की टंकी के लिये भूमि का निरीक्षण कर लिया गया है। haridwar news

haridwar news आगे की कार्रवाई जल संस्थान को करनी है, जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को निर्देश दिये कि वे एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। बैठक में बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हेतु ओवर हैड टैंक व पाइप लाइन डलवाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि इसका 45 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कार्य प्रगति पर है। चर्चा के दौरान बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में गैस प्लाण्ट के टैंकर उचित पार्किंग न होने के कारण फैक्ट्री के बाहर खड़े होने की समस्या सामने आयी। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक मीटिंग आयोजित करके इस समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें। बैठक में बहादराबाद क्षेत्र में सिडकुल द्वारा सड़कों व नालियों का निर्माण कराये जाने का अनुरोध जिलाधिकारी से औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों द्वारा की गयी। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इस सम्बन्ध में ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा आकलन तैयार कर सिडकुल मुख्यालय को भेज दिया गया है। haridwar news

बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन के निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर अग्नि शमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस सम्बन्ध में संशोधित प्रस्ताव स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में शासन को एक अनुस्मारक भिजवाना सुनिश्चित करें। बैठक में हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज की उचित व्यवस्था न होने की समस्या सामने आई। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि इसका टेण्डर आमन्त्रित किया जा चुका है। औद्योगिक आस्थान रामनगर तथा सलेमपुर राजपूताना रूड़की में जल निकासी के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि इसका सर्वेक्षण का कार्य एवं प्राप्त मानचित्र/सर्वे शीट का स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है तथा डीपीआर गठन का कार्य गतिमान है।

इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य में और तेजी लाई जाये। बैठक में इण्डस्ट्रियल इस्टेट रामनगर-रूड़की में बना हुआ फायर हाईड्रेण्ट के बारे में चर्चा हुई, जिसके सम्बन्ध में बताया गया कि यह काफी पुराना हो गया है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में एक बैठक करते हुये इसका भौतिक सत्यापन कर लिया जाये तथा इस कार्य को दु्रत गति से करना सुनिश्चित करें। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र भगवानपुर में नेशनल अथॉरिटी द्वारा भगवानपुर ग्राम रायपुर से चौली तक सर्विस सड़क के निर्माण पर चर्चा हुई। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इसका इस्टीमेट एक पखवाड़े में हो जायेगा।

यह भी पढे : जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस मनाये जाने को लेकर अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

सभी औद्योगिक क्षेत्रों के लिये सी०ई०टी०पी० स्कीम पर विचार-विमर्श के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्रों के लिये सी०ई०टी०पी० स्कीम के लिये अगर सरकारी भूमि चिह्नित नहीं हो पा रही है, तो प्राइवेट में भूमि की उपलब्धता पर ध्यान केन्द्रित किया जाये। भगवानपुर-इमलीखेड़ा-बहादराबाद राज राजमार्ग को वाणिज्यिक छोटे वाहनों के लिये खोले जाने के औद्योगिक प्रतिनिधियों के अनुरोध के क्रम में जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को इसका परीक्षण करने के निर्देश दिये।

इसी तरह खराब ट्रांसफार्मरों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पिटकुल के अधिकारियों से पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि 4० एमवीए के परिवर्तक की मरम्मत का कार्य मार्च,2०24 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, एसडीएम अजय वीर सिंह, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला, आर०एम० सिडकुल जी०एस० रावत, परियोजना प्रबन्धक निर्माण एवं अनुरक्षण ईकाई(गंगा) पेयजल श्रीमती मीनाक्षी मित्तल, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, कार्यकारी अध्यक्ष एसएमएयू सिडकुल डॉ० मोहेन्द्र आहूजा, चेयरमैन एसएमएयू सिडकुल डॉ० हरेन्द्र गर्ग, लीड बैंक मैनेजर संजय सन्त, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई पी०एल० नौटियाल, प्रतिनिधि बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र, प्रतिनिधि हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र, प्रतिनिधि औद्योगिक क्षेत्र रूड़की/सलेमपुर, प्रतिनिधि भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

haridwar news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from कलम की पहल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading