Kanpur news पनकी भऊ सिंह कूड़ा निस्तारण प्लांट में निर्माण करवाया जा रहा है। इसका जर्मनी से आई टीम ने मुआयना किया। टीम ने सीओडी नाले में पन्नियां, कचरा रोकने वाले बूम बैरियर और कूड़ा निस्तारण प्लांट को भी देखा।
कानपुर में पनकी स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट में जर्मनी सरकार के सहयोग से मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) प्लांट लगवाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम निर्माण कार्य करा रहा है। यह काम दो महीने में हो जाएगा। इस ऑटोमैटिक प्लांट में पनकी सहित आसपास के चार वार्डों के कूड़े से गीला कूड़ा, प्लास्टिक, मलबा आदि अलग-अलग हो सकेगा।
ऐसे में प्लास्टिक कचरा गंगा में नहीं जा पाएगा। शुक्रवार को जर्मनी से आई टीम ने इसकी तैयारियों का जायजा लिया। मैनुअल मैटेरियल रिकवरी प्लांट देखने के साथ ही सीओडी नाला सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया। नगर निगम पहुंचकर महापौर प्रमिला पांडेय, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन से वार्ता भी की।
Leave a Reply