KEDARNATH by election 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने संबंधित अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में केदारनाथ उप निर्वाचन हेतु उपयोग में लाए जाने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का एनआईसी कक्ष में प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एनआईसी मनीष जुगरान भी मौजूद रहे। KEDARNATH by election
KEDARNATH by election जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया है कि 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए 173 पोलिंग बूथों के लिए 192 प्रतिशत रिजर्व सहित मशीनें निर्वाचन प्रक्रिया के उपयोग में लाई जाएंगी, जिसमें 332 सीयू, 332 बीयू तथा 332 वीवीपैट्स मशीनें शामिल हैं जिनका आज प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया। KEDARNATH by election
KEDARNATH by election नोडल अधिकारी ईवीएम मीनल गुलाटी ने अवगत कराया है कि 350 सीयू, 353 बीयू, 354 वीवीपैट्स मशीनें उपलब्ध हैं जिसमें 18-18 सीयू, बीयू एवं वीवीपैट्स मशीनों को प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध कराई गई हैं तथा शेष मशीनों को निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए आज रेंडमाईजेशन किया गया है। KEDARNATH by election
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, भाजपा प्रतिनिधि विक्रम सिंह, कांग्रेस से एडवोकेट जीतपाल सिंह कठैत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप नेगी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply