operation identification मेरठ परिक्षेत्र में अपराधियों की कुंडली तैयार करा ली गई है। डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर मेरठ रेंज के सभी थानों में आपरेशन पहचान के तहत उनका डेटाबेस तैयार कराया गया। इस डेटाबेस में 29420 अपराधियों की कुंडली तैयार की गई है। इनमें सबसे अधिक अपराधी मेरठ के शामिल हैं। इस डेटाबेस को तैयार करने में रेंज के 12 हजार पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। operation identification
operation identification जो डेटाबेस तैयार किया गया है उसमें मेरठ परिक्षेत्र के जनपद मेरठ में 9788 अपराधी, जनपद बुलंदशहर में 7766 अपराधी, जनपद बागपत में 7590 अपराधी और जनपद हापुड़ में 3509 अपराधी, इस प्रकार मेरठ परिक्षेत्र के चारों जनपदों में कुल 29420 अपराधियों को चिन्हित किया गया। डीआईजी ने चिन्हित अपराधियों की कठोर निगरानी और इनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के लिए सभी जनपद प्रभारियों को दिए निर्देश। चिन्हित अपराधियों का सत्यापन कर उनकी जमानत निरस्तीकरण/संपत्ति जब्तीकरण के भी निर्देश दिये गए हैं। operation identification
operation identification डीआईजी कलानिधि नैथानी, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा परिक्षेत्र के अधीन सभी जनपदो में चलाये जा रहे ‘‘ऑपरेशन पहचान’’ के अन्तर्गत विगत 10 वर्षो के अपराधों से सम्बन्धित अपराधियों का अब तक का एक डेटाबेस तैयार कराया गया। डेटाबेस के परिशीलन से पाया गया कि जनपद मेरठ में गैंगस्टर के अन्तर्गत 1860 अपराधी, डकैती के अन्तर्गत 448 अपराधी, लूट/स्नेचिंग के अन्तर्गत 2567 अपराधी, नकबजनी के अन्तर्गत 1235 अपराधी, चोरी (ट्रांसफार्मर चोरी/तार चोरी/पशु चोरी/ए0टी0एम0 चोरी/अन्य चोरी) के अन्तर्गत 3678 अपराधी जनपद मेरठ में कुल 9788 अपराधियों को चिन्हित किया गया। operation identification
operation identification जनपद बुलंदशहर में गैंगस्टर के अन्तर्गत 1411 अपराधी, डकैती के अन्तर्गत 582 अपराधी, लूट के अन्तर्गत 2421 अपराधी, नकबजनी के अन्तर्गत 1772 अपराधी, चोरी (ट्रांसफार्मर चोरी/तार चोरी/पशु चोरी/ए0टी0एम0 चोरी/अन्य चोरी) के अन्तर्गत 1580 अपराधी जनपद बुलंदशहर में कुल 7766 अपराधियों को चिन्हित किया गया। जनपद बागपत में गैंगस्टर के अन्तर्गत 645 अपराधी, डकैती के अन्तर्गत 370 अपराधी, लूट के अन्तर्गत 1486 अपराधी, नकबजनी के अन्तर्गत 604 अपराधी, चोरी (ट्रांसफार्मर चोरी/तार चोरी/पशु चोरी/ए0टी0एम0 चोरी/अन्य चोरी) के अन्तर्गत 5252 अपराधी जनपद बागपत में कुल 7590 अपराधियों को चिन्हित किया गया। operation identification
जनपद हापुड़ में गैंगस्टर के अन्तर्गत 818 अपराधी, डकैती के अन्तर्गत 119 अपराधी, लूट/चेन स्नेचिंग के अन्तर्गत 464 अपराधी, नकबजनी के अन्तर्गत 382 अपराधी, चोरी (ट्रांसफार्मर चोरी/तार चोरी/पशु चोरी/ए0टी0एम0 चोरी/अन्य चोरी) के अन्तर्गत 1726 अपराधी जनपद हापुड़ में कुल 3509 अपराधियों को चिन्हित किया गया। परिक्षेत्र के जनपदों में लगभग 12 हजार पुलिस बल उपलब्ध है। प्रत्येक द्वारा 03 से 04 अपराधियों का सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया है। गैंगस्टर एवं गंभीर श्रेणी के अपराधियों का सत्यापन निरीक्षक/उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा और अन्य श्रेणी के अपराधियों का सत्यापन मुख्य आरक्षी/आरक्षी स्तर द्वारा करने हेतु निर्देशित किया गया।
Leave a Reply