Advertisement

PAUDI GARHWAL HELTH CAMP नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुवा आयोजन, 125 मरीजों ने लिया स्वस्थ्य लाभ

PAUDI GARHWAL HELTH CAMP

PAUDI GARHWAL HELTH CAMP नगर निगम कोटद्वार के डिफेंस कॉलोनी स्थित रोटरी भवन में कैलाश अस्पताल, देहरादून के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 125 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच के साथ उचित चिकित्सा परामर्श भी लिया। PAUDI GARHWAL HELTH CAMP

PAUDI GARHWAL HELTH CAMP कोटद्वार नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने रोटरी कॉम्प्लेक्स नजीबाबाद रोड कोटद्वार मे आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि आधुनिक जीवन शैली व मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग के कारण गर्दन,रीढ़ व नसों की बीमारी बढ़ रही है और इससे बचाव के लिए नियमित व्यायाम करते रहना चाहिए। रोटरी अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने सभी चिकित्सकों और अन्य मेडिकल स्टाफ का स्वागत करते हुए कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा समय समय पर लगने वाले इन स्वास्थ्य शिविरो का लाभ लेना चाहिए। PAUDI GARHWAL HELTH CAMP

PAUDI GARHWAL HELTH CAMP शिविर मे कैलाश अस्पताल, देहरादून से डॉ.सलभ अग्रवाल, डॉ.आकाश सिंघल,डॉ. पवन मलिक, डॉ.प्रिया, डॉ.अमन डॉ.निकिता व अंकित ने कुल 125 मरीजो की जांच कर उचित परामर्श दिये। डॉ.पवन मलिक कार्डियोलॉजिस्ट कैलाश अस्पताल, देहरादून ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आये मरीजों की हिस्ट्री को देखते हुए कहा की सभी को अपने खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिये और हृदय संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या महसूस होने पर तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।PAUDI GARHWAL HELTH CAMP

PAUDI GARHWAL HELTH CAMP वहीँ डॉ.आकाश सिंघल ओर्थोपेडिक कैलाश अस्पताल, देहरादून ने आयोजकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए क्लब द्वारा आमंत्रित करने पर जल्द ही टीम दुबारा कोटद्वार पहुंचेगी। शिविर मे ह्रदय रोग, स्त्री रोग, मूत्र रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग व जनरल सम्बन्धित बीमारियो की जांच की गयी। PAUDI GARHWAL HELTH CAMP

PAUDI GARHWAL HELTH CAMP शिविर मे रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व इ.सी.जी.(केवल डॉक्टर परामर्श पर) तथा नेत्र जांच के साथ ही टेंपरेचर, पल्स व वजन भी चैक किया गया। शिविर का संचालन करते हुए कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर ने कहा कि कोटद्वार के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर रोटरी क्लब जल्द ही कैलाश हॉस्पिटल देहरादून के साथ जल्द ही एक करार करेगा ताकि मरीजों के इलाज में भारी छुट मिल सके। PAUDI GARHWAL HELTH CAMP

शिविर मे कैलाश हॉस्पिटल देहरादून के प्रबंधक हेमन्त त्यागी , सीताराम खण्डूडी, अभिषेक रावत, अभिषेक त्यागी, साक्षी, कंचन, उर्त्कष सेमवाल ,संजय बिष्ट, ध्रुव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में रोटरी क्लब के सचिव डी.पी.सिंह, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, गोपाल बसंल, बीना रावत, नरेश अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, डॉ. एन.पी पोखरियाल,वाई.पी गिलरा, शरत चन्द्र गुप्ता, अशोक अग्रवाल, विपिन बक्शी, ऋषि ऐरन,धनेश अग्रवाल, अनीत चावला,विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, कमल गुप्ता आदि सदस्यो ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from कलम की पहल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading