UTTARKHAND POLICE HEADQ अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय’ द्वारा सेवानिवृत पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान हेतु पुलिस मुख्यालय में ’पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति, उत्तराखण्ड’ के पदाधिकारियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें डीजीपी महोदय द्वारा समिति के पदाधिकारियों से वार्ता कर सेवानिवृत पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के कल्याण तथा समस्याओं के समाधान हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। UTTARKHAND POLICE HEADQ
बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय ने समिति के सदस्यों को पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन देते हुए निर्देश दिए कि स्वर्गीय पुलिस कर्मियों की आश्रित महिलाओं के कल्याण पर विशेष ध्यान। सभी जनपद प्रभारियों को स्वर्गीय पुलिस कार्मिकों की आश्रित महिलाओं के कल्याण के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समस्याओं का समाधान प्रत्येक थाने स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया, जिसमें सभी पुलिस पेंशनर्स को शामिल किया जाए, ताकि थाने स्तर पर ही उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति हेतु पुलिस पेंशनर्स की चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए प्रत्येक जनपद में एक अलग सेल बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होने पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति सदस्यता की जानकारी देते हुए बताया कि जनपदों, वाहिनियों, इकाइयों और शाखाओं से सेवानिवृत्त हो रहे प्रत्येक पुलिसकर्मी को पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति, उत्तराखण्ड का सदस्य बनाने के निर्देश दिए गए।
’इस बैठक में समिति से श्री जे. सी. पंत (संरक्षक), श्री जगदीश भण्डारी (अध्यक्ष), श्री जगदीश चन्द्र आर्य (सचिव), श्री श्रीधर बडोला (महासचिव), श्री इन्द्रजीत सिंह रावत (सम्पादक) उपस्थित रहे।’
Leave a Reply