Vikas Nagar news; सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ और नई यमुना कॉलोनी में बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों ने छात्रों को तनाव मुक्त परीक्षा देने को प्रेरित किया। जूनियर छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सीनियर को विदाई दी।
बाबूगढ़ में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट ने कहा कि बड़े विषयवस्तु को देखकर घबराना नहीं चाहिए। प्रत्येक विषय के लिए एक निश्चित समय सारणी बनाना जरूरी है। उन्होंने प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करके तैयारी करने को प्राथमिकता देने की सलाह दी। बताया कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सही मानसिक स्थिति के साथ-साथ स्वस्थ रहना भी जरूरी है। Vikas Nagar news
Vikas Nagar news इसके लिए जरूरी है कि नियमित तौर पर व्यायाम करने के साथ ही संतुलित आहार ग्रहण करें। दूसरी ओर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कालोनी में प्रबंधक भारत चौहान ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बरती जाने वाली सावधानी के बारे में की जानकारी देते हुए कहा की परीक्षा में धैर्य, संयम और अनुशासन बनाए रखना सबसे अहम है। प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद जखमोला ने कहा कि परीक्षा में छात्रों को तनाव रहित रहना चाहिए। प्रत्येक विषय को सही समय देकर सही तैयारी की तरफ फोकस करना चाहिए। Vikas Nagar news
Leave a Reply