
प्राथमिक विद्यालय बनगांव के प्रधानाध्यापक फतेह सिंह मेहता के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर विद्यालय परिसर में एक गरिमामय एवं भावनात्मक विदाई एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर श्री मेहता के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि श्री मेहता ने अपने 30 वर्षों के सेवाकाल में शिक्षा को केवल दायित्व नहीं, बल्कि मिशन के रूप में जिया। उनकी सेवा का अधिकांश समय चौमेल क्षेत्र के दुर्गम और चुनौतीपूर्ण इलाकों में बीता, जहां सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने शिक्षा की अलख जगाए रखी। उनके कार्य-व्यवहार, अनुशासन और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण को सभी ने अनुकरणीय बताया।
विद्यालय प्रबंध समिति एवं न्याय पंचायत कोलीढेक के शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ ग्रामवासी आन सिंह मनराल ने की, जबकि संचालन शिक्षक पुष्कर नाथ गोस्वामी एवं कमल राय ने किया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं ग्रामवासियों द्वारा श्री मेहता का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट किया गया और उन्हें उत्कृष्ट सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा, जूनियर शिक्षक संगठन के अध्यक्ष रमेश देव, लक्ष्मण सिंह मेहता, जगदीश पाटनी, जीवन मेहता, राकेश सामन्त, नागेन्द्र जोशी, दीप जोशी, रेनू मेहता, श्रीनिवास ओली, रमेश जोशी सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे और श्री मेहता के साथ जुड़े संस्मरण साझा किए। इस अवसर पर मयंक पुनेठा, महेश खोलिया, रीना बोहरा, सरिता भंडारी, पूर्व अध्यापक मिलाप सिंह मेहता, महेश्वर सिंह मेहता, इंद्रा मेहता, प्रकाश जोशी, चंचल बोहरा, ओ.पी. भट्ट, प्रद्युम्न भट्ट, अभिषेक मेहता, महेश पाण्डेय, दीपक पनेरू सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधान बृजेश मनराल एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष जोशी ने ग्रामवासियों की ओर से श्री मेहता के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ और सक्रिय भविष्य की कामना की। विदाई कार्यक्रम के उपरांत आयोजित मैत्रीभोज में शिक्षकों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने सहभागिता कर आत्मीय वातावरण में सह-भोज किया, जिससे कार्यक्रम और भी स्मरणीय बन गया।





