
रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल द्वारा हरिद्वार चारिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से वांशिका मेडिकल एंड सर्जिकल, हरिद्वार में दिनांक एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर में लगभग 78 व्यक्तियों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिनमें से 51 व्यक्तियों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। इस प्रकार कुल 51 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी ने रिबन काटकर किया। उन्होंने प्रथम रक्तदाता को प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
रक्तदाताओं में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अनिल देवान, एन्न. मोनिका देवान, परियोजना अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन एम. वी. पाठक, एवं एन्न. नेहा चोपड़ा शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन समीर गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन योगेन्द्र सिंह, परियोजना सह-अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अजीत तोमर, रोटेरियन आशीष शुक्ला, रोटेरियन मोहन मल्होत्रा, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन विनेश मेहता, तथा रोटेरियन सचिन चोपड़ा की सक्रिय उपस्थिति रही।
परियोजना प्रभारी डॉ. राकेश बंसल ने पूरे आयोजन में प्रेरक भूमिका निभाई और सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन वी.के. चुग एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन एम.वी. पाठक के उत्कृष्ट समन्वय और नेतृत्व से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल परिवार की ओर से क्लब अध्यक्ष रोटेरियन वी.के. चुग एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन एम.वी. पाठक को विशेष धन्यवाद दिया गया, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह सेवा परियोजना सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
यह आयोजन रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल के “सेवा ही सर्वोपरि” के आदर्श को सार्थक रूप से प्रदर्शित करता है।