
जनपद हरिद्वार में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की छमाही प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। यह महत्वपूर्ण बैठक विकास भवन, रोशनाबाद, हरिद्वार के सभागार में हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. ललित नारायण मिश्र ने की।
बैठक का प्राथमिक उद्देश्य परियोजना के पिछले छह माह के कार्यों का गहन मूल्यांकन करना और आगामी तिमाही के लिए एक स्पष्ट कार्ययोजना को अंतिम रूप देना था। सीडीओ डॉ. मिश्र ने परियोजना की अब तक की प्रगति की सराहना की, लेकिन साथ ही कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तेजी लाने पर बल दिया।
मीटिंग के दौरान सबसे प्रमुख चर्चा का विषय ‘शेयर धन’ (Share Capital), एंटरप्राइजेज के लक्ष्य को पूर्ण करना रहा। डॉ. मिश्र ने इस बात पर जोर दिया कि परियोजना की वित्तीय स्थिरता और सामुदायिक स्वामित्व को मजबूत करने के लिए यह लक्ष्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने परियोजना से जुड़े समस्त स्टाफ को स्पष्ट और कड़े निर्देश दिए कि वे युद्धस्तर पर कार्य करते हुए शेयर धन और एंटरप्राइजेज के लक्ष्य को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत पूर्ण करें।
इस समीक्षा बैठक में परियोजना के क्रियान्वयन से जुड़े विभिन्न विभागों और संस्थानों के प्रमुखों ने प्रतिभाग किया। इसमें सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, एनआरएलएम से डीटीई सूरज रतूड़ी, मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के प्रतिनिधि, तथा मीठी गंगा एफपीओ के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसके अलावा, ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के समस्त सहायक प्रबंधक, समस्त विकासखंड स्तरीय रीप स्टाफ, और समस्त सीएलएफ स्टाफ ने भी अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट के साथ प्रतिभाग किया और चर्चा में सक्रिय भाग लिया।
सीडीओ डॉ. मिश्र ने निष्कर्ष स्वरूप सभी को तालमेल और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया, ताकि ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि और स्थायी आजीविका के लक्ष्यों को समय पर प्राप्त किया जा सके