
मनोहर लाल, कमांडेंट 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के नेतृत्व में आज बुधवार को 57 वाहिनी मुख्यालय, सितारगंज में अंतरवाहिनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मुकाबला 39वीं वाहिनी और 49वीं वाहिनी के मध्य खेला गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 49वीं वाहिनी ने 2–0 से शानदार जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बल के जवानों में खेल भावना को प्रोत्साहन देना, टीम भावना को मजबूत करना तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित करना है। प्रतियोगिता में विजयी टीमें आगे सीमांत मुख्यालय स्तर पर अपना दमखम दिखाएँगी।
ऐसी प्रतियोगिताएँ जवानों में खेल के प्रति सकारात्मकता, उत्साह और अनुशासन का भाव उत्पन्न करती हैं, जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास और अधिक सुदृढ़ होता है। इस अवसर पर उप-कमांडेंट दीपक तोमर, सहायक कमांडेंट , अरविन्द कुमार, निरीक्षक मुन्नी, स. उप-नि. राजू कुमार सहित वाहिनी के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। एसएसबी द्वारा आयोजित यह खेल प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभा को उभारने का माध्यम है, बल्कि बल के प्रति समर्पण, सौहार्द एवं ऊर्जा को भी बढ़ावा देती है।





