
विकासखण्ड थलीसैंण के आंगनबाड़ी केंद्र बग्वाड़ी में “बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवजात बालिकाओं के जन्म को सम्मानित करना, समाज में बेटियों के प्रति सम्मान, संवेदनशीलता और सकारात्मक सोच को मजबूत बनाना रहा।
सोमवार को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरक पहल के तहत आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी पूजा नेगी द्वारा दो नवजात बालिकाओं को बेबी किट एवं महालक्ष्मी किट भेंट की गयी। उनके द्वारा अभिभावकों के साथ संवाद कर मातृ वंदना योजना, नंदा गौरा योजना सहित विभिन्न महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
परियोजना अधिकारी ने कहा कि हर बेटी अपने साथ नई उम्मीद, नई रोशनी और उज्ज्वल भविष्य का संदेश लेकर आती है। उसके जन्म को उत्सव की तरह मनाना हमारे समाज को नयी दिशा देने का महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के दौरान नवजात बालिकाओं के परिवारों का सम्मान किया गया तथा उपस्थित माताओं को पोषण, टीकाकरण, स्वास्थ्य, सुरक्षा और बेटियों की शिक्षा के महत्व पर जागरुक किया गया।
‘कन्या जन्मोत्सव’ के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बेटियां केवल परिवार की शान नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं। उनके जन्म का उत्सव मनाना एक नयी सामाजिक चेतना और सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत है।
कार्यक्रम में सुपरवाइजर बबीता चौहान, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां व केंद्र में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।





