
7 लाख की स्वीकृति से शिक्षक–अभिभावक खुश, मेधावी छात्र-छात्राओं के चयन पर भी विद्यालय में हर्ष
जूनियर हाई स्कूल लोहाघाट के सुई पऊ के भवन की क्षतिग्रस्त छत बदलने के लिए 7 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हो गई है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सुशील चौबे द्वारा लगातार उठाए गए प्रयास आखिरकार सफल रहे। छत जर्जर होने के कारण विद्यालय के शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे थे, जिस पर उन्होंने बार-बार विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था। विधालय के अन्य कार्यों के लिए पांच लाख रुपए की तात्कालिक आवश्यकता है। जिसके लिए विधालय परिवार एवं अभिभावकों ने विभाग से मांग की है।
इधर विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक समिति अध्यक्ष सतीश कुमार की अध्यक्षता और प्रधानाध्यापिका सुशील चौबे के संचालन में आयोजित हुई बैठक में अभिभावकों और विद्यालय परिवार ने विभागीय अधिकारियों का आभार जताते हुए इसे विद्यालय विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
बैठक में यह भी घोषणा की गई कि विद्यालय के एक छात्र और एक छात्रा का चयन मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए हुआ है। सभी उपस्थित जनों ने दोनों छात्रों को शुभकामनाएँ और बधाइयाँ दीं। इस अवसर पर रेखा देवी, ममता देवी, बबीता, मोहन, के.डी. चतुर्वेदी, माया पांडे, रेखा पांडे सहित शिक्षक पुष्कर नाथ, वंदना जोशी, गीता जोशी आदि मौजूद रहे। सभी ने विद्यालय में शिक्षण कार्य से संतोष व्यक्त किया।





