
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की नमामि गंगे टीम द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुनडोली में स्वच्छ एवं निर्मल गंगा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर चित्रों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। टीम द्वारा प्रतिभागियों को कापी पेंसिल सहित प्रोत्साहन सामग्री वितरित कर सम्मानित किया गया।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डा. एलआर. राजवंशी ने नमामि गंगे कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गंगा नदी हमारी सनातन संस्कृति और सभ्यता की धारा है तथा इसकी स्वच्छता और निर्मलता सुनिश्चित करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वह इस अभियान के प्रति केवल जागरूक ही न बनें, बल्कि स्वयं सहभागी बनें और समाज में भी इसका प्रसार करें।
कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी वरुण कुमार के नेतृत्व में नमामि गंगे टीम ने प्राथमिक विद्यालय खुनडोली में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर विद्यालय के बच्चों को नमामि गंगे कार्यक्रम से परिचित कराया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपने चित्रों के माध्यम से गंगा मैया की महिमा और उनकी स्वच्छता के प्रति अपनी भावनाऐं व्यक्त करें। चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा एक से पांच तक के छात्र -छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर अपनी कला के माध्यम से गंगा की पवित्रता, तटों की सुंदरता, घाटों के दृश्य और स्वच्छता के संदेश को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका विनीता, शिक्षकगण, आंगनवाड़ी सहायिका हेमन्ती नेगी, शेफाली नेगी, नंदकिशोर लिपिक बीआरसी, महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. वीके सैनी, डा. प्रीति रावत, डा. विनीता देवी, डा. मोहम्मद शहजाद, डा. शुऐब अजीम अंसारी, प्रयोगशाला सहायक हिमानी एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।





