
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी अध्ययन केंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज द्वारा शीतकालीन सत्र हेतु प्रवेशोत्सव कार्यक्रम एवं निशुल्क पुस्तक मेला का आयोजन किया गया। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी एवं सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ रेखा बिष्ट, मधु डोगरा व जनप्रतिनिधि मिथिलेश देवी उपस्थिति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दीक्षा खम्पा द्वारा किया गया। क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉ रेखा बिष्ट ने छात्राओं को शीतकालीन सत्र जनवरी 2026 के लिए प्रवेश संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
कुलपति महोदय द्वारा छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित नवीन कोर्सेज जैसे असिस्टेंट होमस्टे मैनेजर ज्योतिष ज्ञान विज्ञान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी उन्होंने कहा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षा को दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने और आधुनिक तकनीकी से नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयासरत है। महाविद्यालय में निशुल्क पुस्तक मेला का भी आयोजन किया गया जिसमें कई सारी महत्वपूर्ण परीक्षाओं से संबंधित एवं अन्य विषय की महत्वपूर्ण पुस्तकों का वितरण किया गया जिसका शुभारंभ कुलपति द्वारा फीता काटकर किया गया। मुक्त विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ अभिमन्यु ने कहा कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज द्वारा आगामी समय में प्रवेश संबंधी कार्यक्रम एवं जन जागरूकता प्रचार प्रसार हेतु आयोजन होते रहेंगे। यहां हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विमला सिंह, डॉ राजविंदर कौर ,डॉ जगदीपक जोशी ,डॉ शोभा पांडे, डॉ कामना दीक्षित और संजय आदि उपस्थित रहे





