MASOORI NEWS पर्यटकों की सहूलियत एवं टोल बैरियर पर जाम की समस्या से निजात दिलाने को डीएम सविन बंसल के निर्देश पर बैरियर पर लगाई जाएंगी पीओएस मशीन जिलाधिकारी सविन बंसल ने मसूरी में भ्रमण के दौरान मॉल रोड बैरियर पर पर्यटकों कि सुविधा एवं जाम की स्थिति से निपटने के लिए हाथ से पर्ची काटने के बजाय पीओएस मशीन लगाने के निर्देश नगर पालिका मसूरी को दिए थे, जिसके अनुपालन में टोल बैरियर के लिए 6 पीओएस मशीन के लिए भी कार्यादेश जारी कर दिए हैं। MASOORI NEWS
Leave a Reply