रोडवेज बस और कार की भिड़ंत में कार सवार दो महिलाएं घायल हो गई। सूचना मिलते ही दोराहा पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों घायल महिलाओं को पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने इलाज कर दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
कार चालक मुख्तियार अली निवासी ग्राम हजीरा ने बताया है कि बुधवार को मुरादाबाद दलपतपुर से अपनी बेटी को उसकी ससुराल से लेकर आ रहा था तभी अचानक हरिद्वार से दोराहा होते हुए बाजपुर की ओर से जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम बस ने नैनीताल रोड दोराहा महाराजा होटल के समीप बुधवार रात्रि लगभग 9 बजे कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें शबनूर, आमना, निवासी ग्राम हजीरा गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक द्वारा उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं बस चालक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची दोराहा पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
Leave a Reply