
महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में 80 कमरों वाले नवनिर्मित अग्रवाल भवन का उद्घाटन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। उद्घाटन से पूर्व भवन में श्री रामायण पाठ और हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया। उद्घाटन समारोह में सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, मेयर किरण जैसल, ट्रस्ट के चीफ पैटर्न मुकंदी लाल गोयल, प्रधान ईश्वर चंद बंसल, महासचिव भगवान दास गोयल और कोषाध्यक्ष अनिल गोयल समेत कई गणमान्य व्यक्ति और सभी ट्रस्टी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से नवनिर्मित उद्घाटन किया। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के प्रबंधक रवि प्रकाश मिश्रा ने सभी आगंतु को का स्वागत सत्कार किया।
इस दौरान सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट समाहित में बेहतर कार्य कर रही है। चीफ पैटर्न मुकंदी लाल को वो 47 वर्षों से जानते हैं, वो गृहस्थ जीवन में रहकर भी साधु का धर्म निभा रहे हैं। उनका परिवार पिछले 150 सालों से जनसेवा करता चला आ रहा है। निश्चित रूप से उनके कार्य समाज को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
मेयर किरण जैसल ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम हमेशा ट्रस्ट के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने भवन की तरफ आने वाली सड़क का नवीनीकरण कराने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि इनका कार्य समाज की भलाई के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने भवन के उद्घाटन को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों को अनेक सुविधाएं प्राप्त होंगी। स्थानीय पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने भी कहा कि निगम की तरफ से जितनी भी मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता ट्रस्ट को पड़ेगी, उन सभी आवश्यकताओं को पूर्ण करने का कार्य किया जाएगा। जल्द ही सड़क का नवीनीकरण भी कराया जाएगा।
ट्रस्ट के चीफ पैटर्न मुकंदी लाल गोयल ने कहा कि मुकंदी लाल गोयल ने कहा कि यह भवन समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए समर्पित है। उन्होंने ट्रस्ट के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और सभी का सहयोग मांगा। ट्रस्ट के प्रधान ईश्वर चंद बंसल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस भवन का निर्माण समाज की आवश्यकता को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने कहा कि यह भवन सामाजिक एकता और सहयोग का प्रतीक बनेगा।
महासचिव भगवान दास गोयल और कोषाध्यक्ष अनिल गोयल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और भवन के सफल संचालन के लिए सभी से समर्थन की अपील की। इस उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय निवासियों और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे आयोजन की सफलता और समाज में एकता का प्रतीक बना।
महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट हरिद्वार के ट्रस्टी ओपी गोयल ने बताया कि मानव सेवा ही इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है जीवन का कल्याण करने के लिए हमें मानव सेवा करनी चाहिए हमारी संस्था द्वारा देशभर में कई स्थानों पर सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं जिनमें हॉस्पिटल,शिक्षा केंद्र,निर्धन निर्बल परिवारों की कन्याओं का विवाह, गौशाला,चलाई जा रही हैं उन्होंने बताया कि आज 80 कमरों का उद्घाटन सत्र है। अब कुल 160,कमरे मानव कल्याण की सेवा में समर्पित है।
इस दौरान महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के चीफ पैटर्न मुकंदी लाल गोयल, प्रधान ईश्वर चंद बंसल, महासचिव भगवान दास गोयल, कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, विनोद गोयल, जगमोहन गर्ग, कश्मीरी लाल गुप्ता, एस पी सिंगला, बलदेव गोयल, सुभाष गोयल, राज कुमार गोयल, रमेश कुमार, धर्मपाल अग्रवाल, जयपाल जैन, जयचंद और बंसल आदि मौजूद रहे।