
जिला कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम हॉल में शुक्रवार को भटवाड़ी और डुंडा विकासखंडों के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों के शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत धराली आपदा में हताहत हुए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसके उपरांत भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार ने ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख और सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण किया। विधायक चौहान ने ममता पंवार को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
अपने संबोधन में विधायक चौहान ने ग्राम पंचायतों को विकास की सबसे अहम इकाई बताते हुए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्रामसभाओं की नियमित बैठकों से ही गांवों का वास्तविक विकास संभव हो सकता है। साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का आह्वान किया। इसके बाद विधायक चौहान डुंडा ब्लॉक पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार के शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत की।
विधायक चौहान ने कहा कि गंगोत्री विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब भटवाड़ी और डुंडा दोनों विकासखंडों में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध प्रमुख चुने गए हैं। यही नहीं, जनपद में पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी निर्विरोध संपन्न हुआ है। उन्होंने इसे भाजपा पर जनता के भरोसे और कांग्रेस मुक्त संकल्प की बड़ी उपलब्धि बताया। चौहान ने विश्वास जताया कि यह जनसमर्थन आगामी चुनावों में भाजपा की जीत की गारंटी बनेगा।
भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार ने कहा कि उन्हें जिस विश्वास के साथ निर्वाचित किया गया है, वे उसका मान रखेंगी और प्राथमिकता के आधार पर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान करेंगी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई। वहीं डुंडा ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रयास ब्लॉक स्तर पर पारदर्शी प्रशासन स्थापित करने और सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मनरेगा जैसी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी।
दोनों शपथ ग्रहण समारोहों में जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों ने नवनिर्वाचित प्रमुखों पर भरोसा जताते हुए क्षेत्र के समग्र विकास में सहयोग देने का संकल्प लिया।