
प्रदेशभर की तर्ज पर उत्तरकाशी जनपद में भी आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य पखवाड़ा बृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों से लेकर जिला चिकित्सालय स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। वहीं राज्य स्तर पर देहरादून व नैनीताल में मेगा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य पखवाड़े के अन्तर्गत प्रदेशभर में 2300 से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डायबिटीज, कैंसर सहित अन्य रोगों की जांच, स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क औषधि वितरण और ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 250 से अधिक केंद्रों पर रक्तदान शिविर लगाकर लोगों का पंजीकरण किया जाएगा। खासतौर से 17 सितम्बर को राज्य की सभी 70 विधानसभाओं में एक साथ विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम होंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी अधिकारियों को प्रचार-प्रसार पर विशेष बल देने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग इन सेवाओं का लाभ उठा सकें।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य पखवाड़े की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम को देखते हुए अन्य विभागों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है और जनसहभागिता पर भी विशेष जोर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत ने जानकारी दी कि जनपद में 17 सितम्बर से 208 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर मेगा स्वास्थ्य कैम्प भी आयोजित होंगे। इन शिविरों में दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने, आवश्यक स्वास्थ्य जांच-परीक्षण, निःशुल्क दवाई वितरण और वरिष्ठ नागरिकों को डॉक्टर की सलाह पर चश्मों का वितरण जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
बैठक में सीएमओ डॉ. बी.एस. रावत, सीएमएस डॉ. पी.एस. पोखरियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।