
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आगमन ने प्रदेशवासियों में नई ऊर्जा का संचार किया। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए राज्य मंत्री सुनील सैनी विशेष रूप से प्रसन्न और उत्साहित नजर आए।
राज्यमंत्री सुनील सैनी ने कहा – “प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन उत्तराखंड के लिए अमूल्य है। आपदा की इस घड़ी में उनका संवेदनशील रुख प्रभावित परिवारों को संबल देने वाला है। मोदी जी के नेतृत्व में राज्य के विकास कार्य नई गति प्राप्त करेंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को नजदीक से समझा और भरोसा दिलाया कि केंद्र व राज्य सरकार पूरी शक्ति के साथ उनके साथ खड़ी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील सैनी ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी ने न केवल सहायता का आश्वासन दिया, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि यदि किसी नियम में बदलाव करना पड़े तो वह भी किया जाएगा। यह उनकी संवेदनशीलता और दूरदृष्टि को दर्शाता है।”
स्थानीय जनता की प्रतिक्रियाएँ
विकास नगर निवासी सुनील कुमार ने कहा – “प्रधानमंत्री का पीड़ितों से सीधे संवाद करना हमारे लिए बड़ी राहत है। हमें भरोसा है कि पुनर्निर्माण कार्य तेजी से होंगे।”
व्यापारी संघ के पदाधिकारी और भाजपा के जिला मंत्री संजीव चौधरी ने कहा – “राज्यमंत्री सुनील सैनी और मुख्यमंत्री धामी जी का उत्साह देखकर हमें विश्वास है कि केंद्र-राज्य मिलकर आपदा राहत में तेजी लाएंगे।”
देवभूमि पर प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी और उनके आशीर्वाद को लेकर पूरे प्रदेश में आभार और विश्वास की लहर है।