
नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में एकमात्र आधार सेवा केंद्र होने से नगरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को नगर के पार्षदों ने सभी वार्डों में आधार शिविर लगाने और तहसील में दो नये आधार काउंटर खोलने की मांग की। पार्षद अभिनव सिंह मलिक ने कहा कि तहसील परिसर स्थित एकमात्र आधार सेवा केंद्र है, जिसमें ऋषिकेश नगर निगम के तमाम वार्डों के लोगों के आधार कार्ड बनते हैं और त्रुटियों में सुधार भी किया जाता है, जबकि ऋषिकेश नगर निगम में 40 वार्ड हैं।
आधार कार्ड आज हर नागरिक की पहचान और सरकारी योजनाओं का आधार है। सैकड़ों लोगों को सुबह पांच बजे से कतार में लगना पड़ता है, जबकि प्रतिदिन मात्र 15-20 आवेदन ही निस्तारित हो पाते हैं। इसका सबसे अधिक असर दिहाड़ी मजदूरों, छात्रों, नौकरीपेशा नागरिकों, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में साप्ताहिक आधार पंजीकरण व सुधार शिविरों का आयोजन किया जाए और तहसील में दो नए आधार काउंटर चालू करवाए जाएं। ज्ञापन देने वालों में पार्षद पुष्कर बंगवाल, पार्षद सुरोजनी थपलियाल आदि उपस्थित रहे।