Advertisement

जिला पंचायत उत्तरकाशी ने किया मैत्रीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

नशे को ना, जिंदगी को हाँ एवं माघ मेला 2025 के उपलक्ष्य में जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण की ओर से मैत्रीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आज मनेरा स्टेडियम में किया गया। मैच में उत्तरकाशी पुलिस की टीम ने फाइनल मुकाबले में कलेक्ट्रेट और विकास भवन टीम को हराकर जीत दर्ज की है।

उत्तरकाशी के मनेरा खेल मैदान में जिला पंचायत उत्तरकाशी द्वारा इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देना था। टूर्नामेंट में पुलिस एकादश, कलेक्ट्रेट एकादश, प्रेस क्लब उत्तरकाशी की टीम एकादश, एवं जिला पंचायत एकादश की टीमों ने सहभागिता कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

criket news

इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष/प्रशासक जिला पंचायत उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण ने बताया कि जिला पंचायत विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को लेकर भी प्रतिबद्ध है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा देने का हर संभव प्रयास करती है।

  1. उत्तरकाशी पुलिस की टीम ने मैत्रीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट को किया अपने नाम
  2. कलेक्ट्रेट और विकास भवन को हराकर जीत दर्ज करने में सफल रही पुलिस टीम
  3. जिला पंचायत की पहल युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश
  4. प्रेस क्लब उत्तरकाशी ने मैत्रीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट को बताया अच्छी पहल

बता दें कि विकास भवन और पुलिस मैत्री क्रिकेट मैच की जानकारी देते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि इस दौरान दो टीमें बनाई गई थीं। कलेक्ट्रेट और पुलिस फाइनल मुकाबले में पहुंची, जबकि जिला पंचायत और विकास भवन भी फाइनल मुकाबले में पहुंचे। अंत में विकास भवन और पुलिस का कड़ा मुकाबला हुआ और अंत में पुलिस ने विकास भवन को हराकर जीत का परचम लहराया। पुलिस के जवान जीतेन्द्र सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।

इस आयोजन को प्रेस क्लब उत्तरकाशी ने एक अच्छी पहल बताया और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए जिला पंचायत की सराहना की। इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और वे नशे से दूर रहते हैं। जिला पंचायत उत्तरकाशी ने इस आयोजन के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा देने का हर संभव प्रयास किया है।

आयोजन के अंत में विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है और युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चन्द्र रमोला, डीडीओ रमेश चंद्र, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, पुलिस के एस आई कोमल रावत, जिला पंचायत के वर्तमान सदस्य निवर्तमान सदस्य प्रदीप कैंतूरा, मनीष राणा, प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, महासचिव दिगवीर बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर सुरेन्द्र पाल सिंह, मोहन राणा, जिला पंचायत से अमित डिमरी, नीतीश आदि टीम में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from कलम की पहल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading