
बाल सप्ताह का रंगारंग समापन, प्रतिभाशाली नौनिहाल हुए सम्मानित
लोहाघाट। जू०हा०फोर्ती में विश्व बाल दिवस के अवसर पर आयोजित चिल्ड्रंस वीक का समापन शुक्रवार को हर्षोल्लास और सम्मान समारोह के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती रेनू बगौली तथा प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह मेहता द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय परिसर बच्चों की प्रस्तुतियों, उत्साह और तालियों की गूंज से सराबोर रहा। सप्ताह के प्रथम दिवस आयोजित म्यूज़िकल चेयर, ज़िग–ज़ैग दौड़, ग्लास पिकअप चैलेंज, बाल थ्रो ऑन द ग्लास और क्रिकेट प्रशिक्षण में छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में नितिन और पारस का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।
दूसरे दिन कुमाऊनी पहेलियों और ‘आन बात’ कार्यक्रम ने बच्चों की लोक-संस्कृति से जुड़ाव को दर्शाया, जिसमें चित्रा, प्रियांशु, पाश्वी और रवि की प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया।
तीसरे दिन हुई क्विज प्रतियोगिता में टैगोर सदन के रवि जोशी की टीम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि गांधी सदन की हिमानी की टीम उपविजेता बनी। चौथे दिन की चम्मच दौड़ एवं सुई–धागा दौड़ में लक्ष्मण, निशा, हिमानी और प्रियांशु विजेता रहे। विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में हिमानी, कविता और दिव्या ने क्रमशः प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती रेनू बगौली एवं विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता योगेश बगौली ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक मेहता ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार जताते हुए विद्यालय की प्रमुख समस्याओं—वर्षा में गिरी सुरक्षा दीवार, टूटे हुए फर्श में टाइल लगाने की आवश्यकता, कक्षाओं पर पेड़ों की छाया से पड़ने वाली बाधा और मार्च से रिक्त पड़े शिक्षक पद—के समाधान हेतु विभाग से सहयोग की मांग की। अतिथियों ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों को लक्ष्य, अनुशासन और नियमित अध्ययन के मंत्र दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका इंद्रा आर्या, जया जोशी, बीएड प्रशिक्षु सीमा उपाध्याय, राखी विश्वकर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा।





