
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गंगा स्नान पर चीकाघाट सितारगंज के मेले में जनमानस जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए विधिक निशुल्क सुविधाओं हेतु विधिक स्टॉल का आयोजन किया गया। गंगा स्नान मेले में आए हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा विधिक की जानकारी देकर जागरूक किया और कानूनी सरल ज्ञान माला पुस्तक विपरीत करके राष्ट्रीय लोक अदालत स्थाई लोक अदालत के बारे में बताया गया।
बाल यौन शोषण दुर्व्यवहार और हिंसा की रोकथाम के लिए उपाय तथा निशुल्क अधिवक्ता महिलाओं के अधिकार वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विकलांग लोगों के अधिकार आदि के बारे में जानकारी दी गई l यहां पीएलबी गीता शर्मा,पीएलबी – मुकेश चंद आदि रहे।





