
फिट उत्तराखंड अभियान को धरातल पर उतारते हुए पुलिस लाइन चम्पावत में साप्ताहिक पीटी परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया, ताकि वे व्यस्त और चुनौतीपूर्ण ड्यूटियों के बीच भी स्वयं को स्वस्थ व ऊर्जावान बनाए रख सकें। कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी चम्पावत शिवराज सिंह राणा द्वारा किया गया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को नियमित योग, प्राणायाम एवं शारीरिक व्यायाम के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर और संतुलित मन ही बेहतर ड्यूटी का आधार है। फिट पुलिस बल न केवल अनुशासन को मजबूत करता है, बल्कि जनता की सेवा में भी अधिक तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर पाता है।
योग सत्र के दौरान विभिन्न आसनों और प्राणायाम तकनीकों का अभ्यास कराया गया। क्षेत्राधिकारी ने इनके लाभों की जानकारी देते हुए बताया कि योग तनाव कम करने, एकाग्रता बढ़ाने, रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने तथा मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहायक है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से अपील की कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम से प्रतिदिन कुछ समय निकालकर योग एवं प्राणायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इस अवसर पर पुलिस जवानों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए संकल्प लिया कि वे फिटनेस को प्राथमिकता देंगे और “फिटनेस से फुर्ती, फुर्ती से बेहतर ड्यूटी” के मंत्र को आत्मसात करते हुए अपने कर्तव्यों का और अधिक प्रभावी ढंग से निर्वहन करेंगे।





