Gorakhpur News एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने कहा कि तहसील कार्यालय में लंबित आवेदनों में तेजी से रिपोर्ट लगाई जा रही है। रविवार को 470 आवेदनों में रिपोर्ट लगाई गई। तीन दिन में लंबित सभी आवेदनों में रिपोर्ट लगा दी जाएगी।
तहसील कार्यालय और नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए देर से आवेदन करने वाले आवेदकों के आवेदनों में रिपोर्ट लगाने में तेजी आ गई है। रविवार को अवकाश के बावजूद ऑपरेटरों ने 14 सौ आवेदनों में से 470 में रिपोर्ट लगाई। सोमवार को हस्ताक्षर होने के बाद आवेदकों को प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाएगा।
एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने निर्देश दिया है कि तीन दिन के अंदर लंबित आवेदनों में रिपोर्ट लगा दी जाए। यहीं कारण है कि छह ऑपरेटरों ने रविवार को भी कार्य किया। नियम के अनुसार जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के जिन मामलों में एक साल देर से आवेदन हो रहे हैं, उनमें एसडीएम के स्तर से जांच कराई जा रही है। Gorakhpur News
Gorakhpur News तहसील कार्यालय में ऑपरेटरों की कमी से रिपोर्ट लगने में देर हुई, जबकि नगर निगम कार्यालय में भी लापरवाही हुई। इस कारण 1400 से अधिक आवेदन लंबित हो गए थे। जिन आवेदनों पर रिपोर्ट नहीं लगी है, वे दो से तीन माह पुराने हैं। आवेदक दर-दर भटक रहे थे, लेकिन उनके आवेदनों पर रिपोर्ट नहीं लगाई जा रही है। रिपोर्ट लगाने में अब तेजी आ गई है। रिपोर्ट लगने के बाद एसडीएम के हस्ताक्षर होंगे, उसके बाद आवेदनों को नगर निगम के संबंधित जोन कार्यालय में भेजा जाएगा, जहां से प्रमाणपत्र निर्गत होंगे।
एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने कहा कि तहसील कार्यालय में लंबित आवेदनों में तेजी से रिपोर्ट लगाई जा रही है। रविवार को 470 आवेदनों में रिपोर्ट लगाई गई। तीन दिन में लंबित सभी आवेदनों में रिपोर्ट लगा दी जाएगी। Gorakhpur News