राइजिंग स्टार हरिद्वार ने 51 रन से जीता मैच

हरिद्वार। किशोरी लाल क्रिकेट अकेडमी (के॰एल॰सी॰ए) द्वारा आयोजित 40 ओवर के तीसरे किशोरी लाल तांगडी क्रिकेट टूर्नामेन्ट के तीसरे दिन राईजिं़ग स्टार हरिद्वार और आर॰आर॰पाल क्रिकेट अकेडमी देहरादून के बीच मैच खेला गया और यह मैच राईजिं़ग स्टार ने 51 रनों से जीत लिया । टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राईजिं़ग स्टार की टीम 29.1 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

टीम की तरफ से अनुज गिरी ने 37 रन , आयूष ने 18 और हर्षित ने 15 रनों का योगदान दिया । आर॰आर॰पाल की तरफ से मोहम्मद आयान ने तीन और फरहान , नमन शर्मा , ध्ा्रुव मेहरा ने 2-2 विकेट लिये । 130 रनों का पीछा करते हुये आर॰आर॰पाल क्रिकेट अकादमी 27.2 ओवर में 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अनुज गिरी , आकाश प्रजापति 3-3 विकेट और राहुल सिंह ने 2 विकेट लिये। राजेश तांगडी (कोच ,के॰एल॰सी॰ए) द्वारा अनुज गिरी को ऑलराउंडर प्रर्दशन के लिये मैन ऑफ द मैच दिया गया।

आज दिनांक 24/10/2023 को तीसरे किशोरी लाल तांगडी मैमोरियल क्रिकेट र्टूनामेन्ट के चौथ ेदिन राईजिं़ग स्टार हरिद्वार और हरिद्वार सुपर किंगज़ के बीच मैच खेला गया । हरिद्वार सुपर किंगज़ के कप्तान शिखर पालीवाल ने टॉस जीत कर पहले फीलडिंग का फैंसला किया । राईजिं़ग स्टार 31.3 ओवर मे 148 रन बनाकर आउट हो गई ।

टीम की तरफ से कप्तान अनुज गिरी ने 47, आकाश प्रजापति ने 22 और अनिकेत राहल ने 21 रनों का योगदान दिया । हरिद्वार सुपर किंगज़ की तरफ से विशाल सैनी ने 4 और विध्यांश कुमार ने 3 विकेट प्राप्त किये लक्ष्य का पीछा करते हुये बहुत ही रोमांचित मैच में हरिद्वार सुपर किंगज़ की टीम 35 ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ,इस तरह राईजिं़ग स्टार ने ये मैच 9 रनों से जीत लिया। सुपर किंगज हरिद्वार की तरफ से प्रशांत पांडे ने 35 रन , विशाल सैनी ने अवीजित 31 रन और जागरित न े26 रनों का योगदान दिया ।

राईजिं़ग स्टार की तरफ से अनिकेत राहल ने 4 , आकाश प्रजापति और अनुज गिरी ने 2-2 विकेट लिये हरिद्वार के सम्मानिय सीनियर खिलाडी श्री अशोक कुमार (पटोदी जी) द्वारा अनिकेत राहल को मैन ऑफ द मैच , विशाल सैनी को फाइटर ऑफ द मैच और अनुज गिरी को इम्प्रैसिव प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। आज के मैच की एम्पाइरिंग श्री योगेश कुमार और श्री मंजीत कुमार जी द्वारा की गई । किशोरी लाल क्रिकेट अकेडमी (के॰एल॰सी॰ए) के सचिव रोशन लाल तांगडी ने बताया के कल का मैच कृष्णा क्रिकेट अकेडमी देहरादून और जिमखाना क्रिकेट अकेडमी हरिद्वार के बीच खेला जाएगा।

haridwar criket news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading