रंजिश में भाजपा नेता के परिवार से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने छह हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को माधोपुर निवासी झबरेड़ा विधानसभा के ग्रामीण मंडल महामंत्री शहजाद ने तहरीर देकर बताया की रंजिश को लेकर शुक्रवार सुबह आठ बजे के आसपास इलियास पक्ष के लोगों ने परिवार पर धारदार हथियार और लाठी डंडों से हमला कर दिया था।
जिसमें पत्नी समेत परिवार के चार लोग घायल हो गए थे। शोर शराबा होने पर हमलावर घर में तेल से भरी बोतल से आग लगाकर फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जबकि घायलों को परिजनों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था।
वरिष्ठ उप निरीक्षक जहांगीर अली ने बताया कि इलियास पुत्र हनीफ, राजा, इंतजार, शाहिद पुत्र इलियास, सरफराज और आजाद पुत्र इरफान निवासी गांव माधोपुर कोतवाली गंगनहर के खिलाफ बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Leave a Reply