
मुद्दसिर मंसूरी, विशेष संवाददाता
हरिद्वार ( ज्वालापुर )। आज “देवभूमि सब्जी फल आढ़ती एसोसिएशन” के अध्यक्ष स्वामी राम विशाल दास महाराज के नेतृत्व में मंडी सचिव लवकेश गिरी का भावभीनी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी राम विशाल दास महाराज ने तीर्थ सेवा न्यास की ओर से मंडी सचिव को स्मृति चिन्ह एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंडी के विकास और आढ़तियों की समस्याओं व हितों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। स्वामी जी ने मंडी सचिव के समक्ष व्यापारिक सुगमता और आढ़तियों के कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों को रखा। मंडी सचिव लवकेश गिरी ने सभी की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और मंडी व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान मंडी के वरिष्ठ आढ़ती हाजी युनुस मंसूरी, संतोष जायसवाल, मनीष डिगरा, मुर्शद ख्वाजा, तिलक राज शर्मा उर्फ सोम, निशु माटा, विकास चौधरी, शकील मंसूरी, राजीव कुमार, हाजी शाहिन मंसूरी, रिंकू आलू वाले, चाँद मंसूरी सहित मंडी के अनेक सम्मानित व्यापारी मौजूद रहे।





