
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया। सोमवार, 09 दिसंबर 2025 को सराय रोड स्थित होली गंगेज स्कूल के निकट तीन युवक आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। चौकी प्रभारी बाजार तथा चेतक पुलिस कर्मियों द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन युवक और अधिक उग्र हो गए।
स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 170 के अंतर्गत तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जुगेश कुमार पुत्र बबलू रविदास, संजय कुमार पुत्र लक्ष्मण रविदास एवं विनय कुमार पुत्र लक्ष्मण दास के रूप में की गई है। तीनों नाहर सिंह एन्क्लेव सीतापुर, ज्वालापुर हरिद्वार में रहते हैं, जबकि मूल निवास महेशपुर, थाना सलैया, जिला औरंगाबाद, बिहार है।
आरोपितों का मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसके उपरांत उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में अ0उ0नि0 राकेश कुमार, का0 दिनेश कुमार एवं का0 मनोज डोभाल शामिल रहे।
पुलिस ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





