
नगर पालिका परिषद पौड़ी द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत कंडोलिया मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान एकत्र कूड़े को निस्तारण के लिए भेजा गया।शुक्रवार को नगर पालिका परिषद द्वारा जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देश पर कंडोलिया मंदिर परिसर, पैदल मार्ग तथा आसपास के सार्वजनिक स्थलों की गहन सफाई की गई। इस दौरान पर्यावरण मित्रों द्वारा एकत्रित कूड़ा कचरे को अलग अलग श्रेणियों में विभाजित करते हुए प्लास्टिक कचरे का पृथक संग्रह कर उसका समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया गया।
वहीं, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह सवच्छता को अपनी दैनिक जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाएं तथा सार्वजनिक स्थलों, सड़कों एवं नालियों में कूड़ा न डालें। उन्होंने कहा कि कूड़े का निस्तारण नगर पालिका की नियमित कूड़ा संग्रह व्यवस्था के माध्यम से ही किया जाना चाहिए।
अधिशासी अधिकारी गायत्री बिष्ट ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा भविष्य में भी स्वच्छता एवं जनजागरुकता अभियानों को नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।





