
उत्तराखण्ड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उत्तरकाशी में राज्य स्थापना दिवस को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए जिलेभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अभिनव पहल, उत्कृष्ट उपलब्धियां और राज्य स्थापना सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान स्कूलों में निबंध, पेंटिंग और खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी, जिसके लिए मुख्य शिक्षाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर जनपद के सभी शासकीय व अर्द्धशासकीय कार्यालयों को रोशनी से जगमग किया जाएगा। इसके लिए स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार लड़ियों, झालरों और एलईडी बल्बों का प्रयोग किया जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर स्वावलंबन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी। इसके लिए सभी रेखीय विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विकासखंड स्तर पर विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को अपनी विभागीय योजनाओं से अवगत कराएं।
साफ-सफाई पर विशेष बल देते हुए उन्होंने नगर पालिका को व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाने को कहा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह जिम्मेदारी युवा मंगल दलों और महिला मंगल दलों को दी गई है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि यह रजत जयंती समारोह जनता की सक्रिय भागीदारी से जनपद में एक नई पहचान बनाएगा।
इस तरह मुख्य विकास अधिकारी ने राज्य स्थापना दिवस के भव्य आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत कर अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा कि यह अवसर न केवल अतीत की उपलब्धियों का स्मरण कराएगा, बल्कि भविष्य की दिशा भी तय करेगा।