Advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पैठाणी शाखा ने कराया खेल प्रतियोगिता का आयोजन

जिले के विकास खंड थलीसैंण के अंतर्गत पैठाणी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पैठाणी शाखा ने राजकीय महाविद्यालय मजरामहादेव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कालेज चौंरा के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह नेगी ने शिरकत की, पैठाणी शाखा के खंड कार्यवाह हरेंद्र चौहान ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में महाविद्यालय मजरामहादेव में जूनियर व सीनियर वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, महाविद्यालय वर्ग में व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी विजेता रहा, जबकि राजकीय महाविद्यालय मजरामहादेव उपविजेता रहा, सीनियर प्रतियोगिता में राइका चाकीसैंण विजेता व सरस्वती विद्या मंदिर चाकीसैंण विजेता रहे, विजेता व उपविजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरण किया, प्रथम विजेता टीम को ट्राफी व 2100 की धनराशि दी गई।

जबकि उपविजेता टीम को 1100 व ट्राफी दी गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पैठाणी शाखा के खंड कार्यवाह हरेंद्र चौहान, सह खंड कार्यवाह विकास सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन गुसाईं, खंड बौद्धिक प्रमुख विशम्भर सिंह, शारीरिक प्रमुख अर्जुन सिंह,नगर प्रचारक देवकलौनी , मंडल कार्यवाह सच्चिदानंद, ग्राम प्रधान खंड गांव कमल सिंह आदि लोगों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from कलम की पहल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading