
हिमालयी राज्यों में पर्यटन, संस्कृति व पर्यावरण संरक्षण में उपयोगी सिद्ध होगी शोध-पत्रिका।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में बहुविषयक पीर-रिव्यूड एवं रेफरीड अंतर्राष्ट्रीय शोध-पत्रिका ‘अक्षरा’ के प्रथम अंक का विमोचन किया गया। शोध-पत्रिका का संयुक्त रूप से विमोचन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता, मुख्य संपादक डॉ. दिनेश व्यास (विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र) तथा संपादक मंडल के अन्य सदस्यों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने कहा कि ‘अक्षरा’ का प्रकाशन महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह समाजशास्त्र विभाग सहित पूरे महाविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि शोध-पत्रिका हिमालयी राज्यों में पर्यटन के संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उपयोगी सिद्ध होगी।
मुख्य संपादक डॉ. दिनेश व्यास ने शोध-पत्रिका के प्रकाशन में सहयोग देने वाले सभी प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं संपादक मंडल का आभार व्यक्त किया।
शोध-पत्रिका के प्रथम अंक का मुख्य विषय “भारत के हिमालयी राज्यों में पर्यटन का बुनियादी ढांचा, कला-संस्कृति एवं पर्यावरण पर प्रभाव” रखा गया है, जिसमें कुल 43 शोध पत्र प्रकाशित किए गए हैं। विमोचन कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक, शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और शोध-पत्रिका के संपादक मंडल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।





