PRAYAGRAJ KUMBH 2025 महाकुंभ मेला में आईआरसीटीसी से बुक हो रहीं टेंट सिटी में लंबी वेटिंग चल रही है। एक सप्ताह बाद की कंफर्म बुकिंग मिल रही है। वहीं, प्रमुख स्नान के दिनों में लंबी वेटिंग है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ और आस्था का यह आलम है कि वहां महंगे किराए पर मिलने वाला टेंट की भी वेटिंग चल रही है। आईआरसीटीसी कुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन टेंट बुक किया जा रहा है। कुछ समय तक तो टेंट तो आसानी से बुक हो जा रहे थे, लेकिन पहले स्नान के दिन से बुकिंग में वेटिंग हो गई। अमृत स्नान वाले दिनों में बुकिंग नहीं हो रही है। PRAYAGRAJ KUMBH 2025
PRAYAGRAJ KUMBH 2025 आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में 100 से ज्यादा डीलक्स और विला टेंट बनाए गए हैं। इसमें श्रद्धालुओं के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकुंभ में एक तरह से टेंट सिटी तैयार की गई है। इसका नाम महाकुंभ ग्राम दिया गया है। इस सिटी में श्रद्धालुओं के रुकने के लिए पूरी व्यवस्था है। महाकुंभ ग्राम में कुल दो तरह के कमरे हैं। इसमें एक सुपर डीलक्स और दूसरा विला है। अगर दो व्यक्तियों के लिए सुपर डीलक्स बुक किया जाता है तो 16,200 रुपए और विला बुक करते हैं, तो इसके लिए 20,000 रुपए खर्च करने होंगे। PRAYAGRAJ KUMBH 2025
अगर आप टेंट में अतिरिक्त बेड लेते हैं, तो सुपर डीलक्स में इसके लिए 5 हजार रुपए देने होंगे। वहीं, विला में इसके लिए सात हजार रुपए देने होंगे। हालांकि, अगर आपके साथ छह साल से कम उम्र का बच्चा है, तो अलग से शुल्क नहीं देना होगा। अगर 11 साल से कम उम्र के दो बच्चे हैं, तो दोनों रूम में निरूशुल्क रुक सकते हैं।
Leave a Reply