
देहरादून। राजधानी देहरादून में आज पर्वतीय पत्रकार महासंघ द्वारा जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत से जुड़े अनेक वरिष्ठ पत्रकारों, संगठन पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नरेश बंसल रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सविता कपूर द्वारा की गई। अपने संबोधन में डॉ. नरेश बंसल ने पर्वतीय क्षेत्रों के पत्रकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि दुर्गम और दूरस्थ इलाकों में कार्यरत पत्रकार सीमित संसाधनों के बावजूद समाज की वास्तविक समस्याओं को सामने लाने का कार्य करते हैं। उन्होंने संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए नवगठित जिला इकाई को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पर्वतीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह संगठन विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों के पत्रकारों को एक सशक्त मंच देने के उद्देश्य से गठित किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय अंचलों में कार्यरत पत्रकारों की समस्याएं मैदानी क्षेत्रों से अलग हैं और संगठन उनके अधिकारों, सुरक्षा एवं सम्मान के लिए निरंतर कार्य करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में संगठन का विस्तार अन्य पर्वतीय राज्यों में भी किया जाएगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षता कर रहीं विधायक श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। पत्रकारों को निष्पक्षता, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए, ताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।
समारोह में नवगठित जिला इकाई के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।





