रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए नगर निगम का किया घेराव

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार सभी वेंडिंग जोन विकसित करें नगर निगम संजय चोपड़ा।

हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम सभागार के प्रांगण में नगर निगम क्षेत्र के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों भारी संख्या में इकट्ठा होकर जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम का घेराव किया। नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद को अपनी न्याय संगत मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गई भगत सिंह चौक sector-2 बैरियल के प्रस्तावित वेंडिंग जोन के लाभार्थी लघु व्यापारियों की सूची का प्रकाशन के साथ सभी नगर निगम प्रशासन द्वारा चयनित किए गए वेंडिंग जोन में साइन बोर्ड लगाना नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए। पुल जटवाड़ा के वेंडिंग जोन के लाभार्थियों का अनुबंध किया जाना पंतदीप पार्किंग, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, हर की पौड़ी भीमगोडा, प्राचीन काली मंदिर, उत्तरी हरिद्वार, वैष्णो देवी मंदिर के सामने सप्तऋषि पावन धाम इत्यादि क्षेत्र के वेंडिंग जोन के टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए वेंडिंग जोन में स्थानीय लाभार्थी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को समय से व्यवस्थित में स्थापित ना किया जाना अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर निगम प्रशासन द्वारा हमारी 4 सूत्री मांगों पर सहानुभूति से विचार नहीं किया गया तो 1 सप्ताह के उपरांत सामूहिक रूप से रेडी पटरी के जन समर्थन के साथ नगर निगम का अनिश्चितकालीन घेराव कर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। लघु व्यापारियों की सभा में ज्ञापन देने पहुंचे सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने धरना प्रदर्शन कर रहे लघु व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा शीघ्र ही नगर आयुक्त से वार्ता कर लघु व्यापारियों द्वारा जो 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया है। इस पर सहानुभूति से विचार कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम घेराव के दौरान सभा को संबोधित करते महासचिव मनोज कुमार मंडल, राजेंद्र पाल, राजकुमार एंथोनी विकास सक्सेना हरपाल सिंह दिलीप गुप्ता लालचंद रणवीर सिंह जय भगवान, अनूप सिंह, पवन कुमार, प्रिंस साहू, किशन लाल, कुंदन कश्यप, हरिकिशन, कमल पंडित, नंदकिशोर नंदू, मोहनलाल, हेमंत कुमार, तस्लीम अहमद, धर्मपाल कश्यप, जमीन अंसारी, आजम अंसारी, विजेंदर चौधरी, सुमित सैनी, पूनम माखन, पुष्पा देवी, कामिनी, पार्वती देवी, मंजू पाल सुनीता चौहान, सुमन गुप्ता, आशा देवी, नम्रता सरकार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from कलम की पहल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading