Rishikesh news; नीलकंठ मोटर मार्ग पर एक कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए एम्स भेजा है।
लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को नीलकंठ मार्ग पर घट्टू घाट में एक कार के खाई में गिरने की सूचना मिली। फौरन मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। बामुश्किल कार सवार उर्मिला पांडे, उनकी बेटी अजंलि और बेटे प्रशांत पांडे निवासी महेश नगर, जयपुर, राजस्थान और मोहित पुत्र महेंद्र सिंह निवासी राजबाग कॉलोनी, दिल्ली को खाई से निकाला।
108 सेवा से उन्हें एम्स में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष रवि सैनी ने बताया कि कार चालक मोहित ने स्टेरिंग में तकनीकी खराबी आने से हादसा होना बताया है। सभी नीलकंठ धाम में दर्शन के लिए जा रहे थे। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। Rishikesh news