हरिद्वार। नगर निगम स्थित यूनियन कार्यालय पर वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं वाल्मीकि समाज के सभी संगठनों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निरंजनी अखाड़ा के श्री महंत एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री रविंद्र पुरी द्वारा वाल्मीकि समाज के एक मात्र मा0विधायक श्री रवि बहादुर जी के खिलाफ खुल्लम खुल्ला दी गई धमकी को लेकर वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त है इसको लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने नगर निगम स्थित यूनियन कार्यालय में एक बैठक कर महंत रविंद्रपुरी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा कर कानूनी कार्यवाही कराने का निर्णय लिया गया तथा अगर जल्द से जल्द लिखित रूप से श्री महंत रविंद्रपुरी द्वारा रवि बहादुर को दी गई धमकी भरे शब्दों को वापस न लिया गया तथा लिखित रूप से माफी नहीं मांगी गई तो वाल्मीकि समाज उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा।
बैठक में सर्वसम्मति से धमकी की कड़ी निंदा की गई इसी के साथ ही यह भी निर्णय लिया गया की अगर माफी नहीं मांगी गई तथा पुलिस प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। बैठक मे अखड़ा परिषद के सभी सम्मानित श्री महंत गणों का वाल्मीकि समाज हमेशा सम्मान व आदर करती है समाज ने अनुरोध किया है कि दलित विरोधी संत जिन्होंने संत मर्यादा के विरुद्ध जा कर गलत बयान बाजी की है उन्हें अखड़ा परिषद से हटाया जाये।बैठक मैं वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेंद्र तेश्वर, राजेंद्र श्रमिक,अशोक तेश्वर,आत्माराम बेनीवाल भंवर सिंह नरेश चनियाना राजेंद्र चौटाला,नानक चंद पीवाल,राजेश छाछर,जितेंद्र तेश्वर संजय पारचा,सामाजिक कार्यकर्ता सलेक् चंद,प्रवीण तेश्वर,दीपक चावरिया, लक्ष्मीचंद,राजेश खन्ना,प्रमोद बिरला, संजय पीवाल,प्रमोद कुमार,राजेश खैरवाल,कुलदीप,महिला नेत्री आरती डॉन,अजय कुमार,बलराम,आनंद कुमार,मुकेश कुमार,होशियार सिंह, आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।