
श्रीनगर। शहर में बाहरी युवकों द्वारा मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। दिल्ली निवासी सात युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दोनों कारों को भी सीज कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, 29 जनवरी 2026 को कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र अंतर्गत अदिति वेडिंग प्वाइंट के पास दो कारों में सवार कुछ बाहरी युवकों का स्थानीय युवकों से वाहन ओवरटेकिंग को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौच और मारपीट की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही कोतवाली श्रीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि बाहरी युवकों ने स्थानीय युवकों के साथ हाथापाई की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मारपीट में संलिप्त दिल्ली निवासी सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके वाहनों (DL 4CBE 8961 एवं DL 11 CE 3638) को सीज कर दिया गया है।
पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शांति भंग कर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।




