
जनसामान्य की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शुक्रवार को अपने कक्ष में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं फरियादी उपस्थित हुए और उन्होंने सड़कों, पैदल मार्गों, प्रतिकर मामलों तथा राजस्व दस्तावेजों से जुड़ी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सभी मामलों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए।
बैठक में सबसे पहले प्रवीना चौहान निवासी सौड़ ने रोजगार उपलब्ध कराने की मांग उठाई। वहीं, भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड से जुड़े टैक्सी-मैक्सी पदाधिकारियों ने गंगोत्री तक टेम्पो ट्रैवल चलाने की अनुमति मांगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में सुनील पंवार निवासी सौंदी गांव ने दिखोली बैंड से चोंडियाट गांव तक अवरुद्ध सड़क मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग रखी। उन्होंने यह भी बताया कि परिसीमन के उपरांत सौंदी गांव अब उत्तरकाशी जनपद में शामिल हो चुका है, लेकिन अभी तक गांव के राजस्व अभिलेख जनपद टिहरी में ही हैं। उन्होंने इन अभिलेखों को उत्तरकाशी में स्थानांतरित किए जाने की मांग जिलाधिकारी के सामने रखी।
वहीं, सिल्ला एवं भेलाटीपरी गांवों के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत अवरुद्ध सड़क मार्गों को सुचारू करने और प्रभावित परिवारों को प्रतिकर राशि शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सभी फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को तुरंत संज्ञान लेने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।