
मुस्लिम परिवार रजब के महीने में हज़रत इमामे जाफ़र सादिक की फातिहा दिलाते हैं
लक्सर आफताब खान संवाददाता मुसलमानों के त्योहार वैसे तो बहुत कम होते हैं। आमतौर पर ईद बकराईद मोहर्रम के अलावा हमें नहीं पता होता है। जैसे रमजान के ठीक पहले शबे बारात आता है, और उससे ठीक पहले कुंडे का त्योहार आता है। हर साल 22 रजब को ज़्यादातर सुन्नी मुसलमान अपने घर पर हज़रत इमामे जाफ़र सादिक को फातिहा दिलाते हैं, जिसे कुंडे भरना भी कहते हैं।
कंडे की नियाज़ मुस्लिम सुन्नी परिवारों में ज्यादा मनाई जाती है हजरत इमाम जाफर सादिक की याद में मुस्लिम परिवारों में सोमवार को कुंडों की नियाज दिलाई गई। इस नियाज को लेकर मुस्लिम परिवारों में तैयारियां जारी हैं। अल मिस्बाह ट्रस्ट के अध्यक्ष हाफिजमुमताज अहमद ने बताया कि इस्लामी संवत के रजब महीने की 22 तारीख को यह नियाज दिलाई जाती है। इस मौके पर मुस्लिम परिवारों में खीर व पुड़ी बनाई जाती है।
अनेक मुस्लिम परिवार फज्र की नमाज के बाद और कई मुस्लिम परिवारों में अस्र की नमाज के बाद यह नियाज दिलाई जाती है वही सर्व धर्म प्रेमी लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने वरिष्ठ पत्रकार आफताब खान के यहां कुंडो की नियाज में शिरकत की और दुआ में देश और दुनिया के लिए अमन चैन शांति के लिए दुआएं मांगी इस अवसर पर डॉ अली शाह प्रबंधक निदान ट्रॉमा सेंटर पूर्व सभासद रतेन्द्र तिवारी शौकीन सिद्दीकी पत्रकार मेहरबान मलिक पत्रकार शहजाद अली पत्रकार सद्दाम हुसैनजो तेरे से हरत बन जा ज्यादा जोड़ना पड़े पत्रकार इंडियन रिपोर्टर क्लब के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष प्रीतम सिंह प्रभा सिंह पत्रकार दीक्षा गुप्ता पत्रकार अकिल अहमद पत्रकार आदि लोग उपस्थित रहे।





