संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ- राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल के महामंत्री और वार्ड नंबर-5 से सभासद पद के प्रत्याशी सूरज डबराल ने श्रीरामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर भैरों चौक, वार्ड नंबर-5 में श्री राम लला का पूजन, श्री हनुमान चालीसा पाठ और महाआरती का आयोजन किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।
सूरज डबराल ने इस अवसर पर कहा, मेरे लिए श्रीराम पहले हैं, चुनाव और राजनीति बाद में। मैं चुनाव भी केवल सनातन संस्कृति धर्म की रक्षा के लिए लड़ रहा हूं। मेरा उद्देश्य वार्ड नंबर-5 का विकास तीर्थ क्षेत्र की तर्ज पर करना है।
सूरज डबराल ने अपने संबोधन में कहा, यदि जनता मुझे इस योग्य समझकर इस चुनाव में एक मौका देती है, तो उत्तरकाशी का यह वार्ड सनातन संस्कृति के अनुरूप विकसित होता हुआ देखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि धर्म के लिए वे किसी भी कार्यक्रम को छोड़ सकते हैं और इसी क्रम में यह वर्षगांठ समारोह 22 जनवरी तक वार्ड नंबर-5 के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में आलोक रावत, साजन, सुमित, देवेश्वरी, अजय बड़ोला, उमेद, जितेन्द्र चौहान, कुनाल, विजेंद्र पोखरियाल, गजेन्द्र चौहान, राष्ट्रीय हिन्दू संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र परमार, गीता गैरोला, शीतल, आदेश नेगी आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply