Vikas Nagar news; उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। कार के गहरी खाई में गिरने से 5 साल के बच्चे समेत 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक आदमी गंभीर रूप से घायल है। यह दर्दनाक सड़क हादसा देहरादून जिले के चकराता में त्यूणी अटाल मोटर मार्ग से गुजरते वक्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक, दो महिलाओं और दो बच्चों सहित ये 7 लोग सुबह हिमाचल प्रदेश के पंद्राणु से त्यूणी के लिए आल्टो कार में सवार होकर निकले थे। हादसे की खबर मिलते ही त्यूणी थाना पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
रेस्क्यू टीम ने कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद 2 महिलाओं और 2 बच्चों सहित 6 लोगों के शव को बामुश्किल गहरी खाई से बाहर निकाल लिया गया। घटना में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को रेस्क्यू टीम ने गहरी खाई से बाहर निकालते हुए उपचार के लिए देहरादून हायर सेंटर रवाना कर दिया।
सभी मृतक और घायल ग्राम सेंज, पोस्ट ऑफिस पंद्राणु, तहसील जुब्बल, शिमला, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। Vikas Nagar news
Vikas Nagar news मृतकों का विवरण
1: संजू उम्र 35 वर्ष।
2: सूरज उम्र 35 वर्ष निवासी: उपरोक्त
3: शीतल पत्नी सूरज उम्र 25 वर्ष निवासी: उपरोक्त
4: सजंना पुत्री सविता देवी उम्र 21 वर्ष निवासी: उपरोक्त
5: दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 10 वर्ष निवासी: उपरोक्त
6: यश पुत्र सूरज उम्र 5 वर्ष निवासी: उपरोक्त
विवरण घायल:
जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 36 वर्ष निवासी: उपरोक्त Vikas Nagar news
Leave a Reply